हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री ने दिए लोगों की स्वास्थ्य-जाँच के निर्देश

मुख्यमन्त्री प्रदेश के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, मैडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्यों और वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षकों को कर रहे थे सम्बोधित

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग को कोविड-19 की स्थिति के चलते घर पर आइसोलेशन में रह रहे लोगों की स्वास्थ्य-जाँच के निर्देश दिए हैं। मुख्यमन्त्री ने कहा कि ऐसे लोग उस समय ही अस्पताल जाते हैं जब उनकी तबियत ख़राब हो जाती है। मुख्यमन्त्री प्रदेश के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, मैडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्यों और वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षकों को सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि शिक्षा, सूचना और संचार पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि कोरोना जैसे लक्षण सामने आने के बाद सम्बन्धित व्यक्ति तुरन्त अस्पताल जाकर अपनी जाँच करवा सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण 90 प्रतिशत मामलों में मृत्यु रोगियों को अस्पताल पहुँचाने के 24 घण्टों में हो रही है।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि वरिष्ठजनों और पहले से विभिन्न प्रकार की बिमारियों से ग्रसित लोगों के उपचार पर विशेष ध्यान दिया जाए क्योंकि उनका स्वास्थ्य काफ़ी तेज़ी से बिगड़ सकता है। उन्होंने घर पर ही आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 के मरीज़ों की स्वास्थ्य-जाँच के लिए किसी प्रभावकारी तन्त्र को विकसित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

Comments (0)
Add Comment