हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने अधिकारियों को अपने-अपने ज़िलों में ज़रूरी वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमन्त्री ने कहा है कि ज़रूरी वस्तुओं की जमाखोरी और मुनाफ़ाखोरी को रोकने के लिए ज़रूरी कदम उठाए जाएं और दोषी लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाए।
मुख्यमन्त्री ने पुलिस और क़ानून-व्यवस्था लागू करने वाली अन्य एजैन्सियों को निर्देश दिए हैं कि वो रोज़मर्रा की ज़रूरत के सामान जैसे दूध, ब्रैड और सब्ज़ियां आदि ख़रीदने के लिए आने वाले लोगों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करें।