हिमाचल के मुख्यमन्त्री ने राज्य की सभी फ़ोरलेन-परियोजनाओं के कार्य में तेज़ी लाने के दिए निर्देश

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने राज्य में क्रियान्वित की जा रहीं सभी फ़ोरलेन-परियोजनाओं के कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं ताकि इन परियोजनाओं को निर्धारित समय में पूरा किया जा सके जिससे लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के निष्पादन में किसी भी प्रकार की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि इन परियोजनाओं के कारण हुए नुकसान और मुआवज़े से जुड़े मुद्दों का निर्धारण करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, राज्य लोक निर्माण विभाग, सम्बन्धित ज़िला प्रशासन और ठेकेदारों के प्रतिनिधियों की समितियां गठित की जाएंगी। उन्होंने सम्बन्धित उपायुक्तों को क्रियान्वयन करने वाली संस्थाओं और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रतिनिधियों के साथ हर महीने बैठकें आयोजित करने के भी निर्देश दिए हैं।

Comments (0)
Add Comment