हिमाचल के मुख्यमन्त्री ने अधिकारियों को जन-प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों और सुझावों को प्राथमिकता देने के लिए कहा

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने अधिकारियों को जन-प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों और सुझावों को प्राथमिकता देने के लिए कहा है। मुख्यमन्त्री वित्तीय वर्ष 2020-21 की वार्षिक योजना के लिए काँगड़ा, कुल्लू और बिलासपुर ज़िलों के विधायकों की प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए आयोजित बैठक के पहले सत्र की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
मुख्यमन्त्री ने यह भी कहा कि विभिन्न परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना-रिपोर्ट समयबद्ध तरीके से तैयार की जानी चाहिए और ऐसा न करने वाले अधिकारियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वन-स्वीकृतियों के मामले प्राथमिकता के आधार पर लिए जाएं। मुख्यमन्त्री ने यह भी कहा कि प्रदेश के लोगों को बेहतर सड़क-सुविधा प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है और लोक-निर्माण विभाग को सड़कों का नियमित रख-रखाव करना चाहिए ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो।

Comments (0)
Add Comment