हिमाचल प्रदेश की मुख्य आयकर-आयुक्त ने राज्य के मुख्यमन्त्री को दी ‘विवाद से विश्वास-2020’ की जानकारी

हिमाचल प्रदेश की मुख्य आयकर-आयुक्त सुखविन्दर खन्ना ने राज्य के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर को केन्द्र सरकार की नई योजना ‘विवाद से विश्वास योजना, 2020’ की जानकारी दी है। मुख्य आयकर-आयुक्त ने कहा कि इस योजना का मुख्य लक्ष्य सार्वजनिक उपक्रमों और अन्य करदाताओं के साथ मुक़द्दमे कम करना है क्योंकि नई प्रत्यक्ष कर-योजना राजस्व के बदले कर में कुछ राहत प्रदान करती है और प्रत्यक्ष कर में मुक़द्दमेबाज़ी को कम करने का आश्वासन भी देती है।
मुख्य आयकर-आयुक्त ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य लम्बित विवादों को हल करना है। उन्होंने कहा कि ‘विवाद से विश्वास’ योजना के अन्तर्गत कर-विभाग द्वारा उठाए गए कर-दावों के त्वरित निपटान की इच्छा रखने वाले करदाताओं के हितों में निर्विवाद रूप से लाभ होगा। मुख्य आयकर-आयुक्त ने कहा कि यह योजना करदाता और विभाग दोनों के लिए लाभकारी है और यह आशा की जाती है कि इससे करदाता के साथ-साथ विभाग को भी बहुत लाभ होगा।
मुख्य आयकर-आयुक्त ने मुख्यमन्त्री से आग्रह किया कि हिमाचल प्रदेश में केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों और प्रदेश के सार्वजनिक उपक्रमों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें और विभाग द्वारा उठाए गए कर-दावों के त्वरित निपटारे का लाभ उठाएं।

Comments (0)
Add Comment