छात्र अभिभावक मंच ने चेतावनी दी है कि अगर शिक्षा निदेशक ने अगले चार दिन के भीतर निजी स्कूलों द्वारा सभी तरह के चार्जेस की वसूली और वर्ष 2020 में बढ़ाई गई फ़ीस पर रोक न लगाई तो 15 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन आन्दोलन किया जाएगा। मंच के संयोजक विजेन्द्र मेहरा ने उच्चतर शिक्षा निदेशक से माँग की है कि वो 10 नवम्बर और 8 दिसम्बर 2020 की छात्र व अभिभावक विरोधी अधिसूचनाओं को तुरन्त रद्द करें और निजी स्कूलों की ट्यूशन फ़ीस के अतिरिक्त अन्य सभी प्रकार के चार्जेस पर रोक लगाने की अधिसूचना जारी करें।
विजेन्द्र ने कहा कि अगर निजी स्कूलों की वर्ष 2020 की फ़ीस वृद्धि, ऐनुअल चार्जेस, कमप्यूटर फ़ीस, स्मार्ट क्लास रूम चार्जेस, स्पोर्ट्स फ़ण्ड, मिसलेनियस चार्जेस, केयर चार्जेस और अन्य चार्जेस की वसूली पर रोक न लगाई तो आन्दोलन किया जाएगा। उन्होंने निजी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों से निजी स्कूलों की ऐसी फ़ीस-उगाही का बहिष्कार करने की अपील की है।