मण्डी में प्रस्तावित ग्रीन फ़ील्ड एयरपोर्ट की हवाई पट्टी की दिशा में किया गया बदलाव

इस सम्बन्ध में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने संशोधित मास्टर प्लान कर दिया है पेश

हिमाचल प्रदेश के मण्डी में प्रस्तावित ग्रीन फ़ील्ड एयरपोर्ट की हवाई पट्टी की दिशा में बदलाव किया गया है। इस सम्बन्ध में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने संशोधित मास्टर प्लान पेश कर दिया है। यह जानकारी आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने मण्डी हवाई अड्डा विकास से सम्बन्धित एक बैठक में कही।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नागर विमानन मन्त्रालय और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के सुझावों के अनुसार हवाई पट्टी का संरेखण तय करने के लिए वैपकोस लिमिटेड द्वारा लेडार (लाइट डिटैक्शन ऐण्ड रेंजिंग) सर्वेक्षण पूर्ण कर लिया है। जय राम ने कहा कि यह सर्वेक्षण इस साल 21 जुलाई को पूरा किया गया।
जय राम ठाकुर ने कहा कि हवाई पट्टी की दिशा में प्रमुख बदलाव के बाद अब यह एयरपोर्ट एबी-320 हवाई जहाज़ों के संचालन के लिए भी उपयोगी सिद्ध होगा। जय राम ने कहा कि इस हवाई अड्डे से साल भर विमानों का संचालन होगा और कैट-आई लाइटिंग सिस्टम से रात के समय भी विमानों का संचालन किया जा सकेगा।

Comments (0)
Add Comment