केन्द्र सरकार ने किया भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी सतीश चन्द्र वर्मा को बर्ख़ास्त

इशरत जहां ऐनकॉण्टर केस में ऐसआईटी का हिस्सा थे सतीष चन्द्र वर्मा

केन्द्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईपीऐस) अधिकारी सतीश चन्द्र वर्मा को सेवा से बर्ख़ास्त कर दिया है। सतीश चन्द्र वर्मा इशरत जहां ऐनकॉण्टर केस में ऐसआईटी का हिस्सा थे। गुजरात कैडर के सतीष चन्द्र का सेवाकाल 30 सितम्बर, 2022 को पूरा होने वाला था।
मिली जानकारी के मुताबिक 1986 बैच के सतीश चन्द्र वर्मा को उनके ख़िलाफ़ विभागीय कार्रवाई के आधार पर बर्ख़ास्त किया गया है। सतीश चन्द्र ने दिल्ली उच्च न्यायालय के फ़ैसले के ख़िलाफ़ सर्वोच्च न्यायालय में अपील की है।

Comments (0)
Add Comment