केन्द्र सरकार ने की है मनरेगा के बजट में कटौती, बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने ज़ोर देकर कहा कि इसका एकमात्र उद्देश्य ग़रीबों को अपने पैरों पर खड़ा नहीं होने देना है

वरिष्ठ काँग्रेस नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने वीरवार को कहा है कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार जब से आई है तब से महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारण्टी योजना (मनरेगा) के बजट में कटौती की गई है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने ज़ोर देकर कहा कि इसका एकमात्र उद्देश्य ग़रीबों को अपने पैरों पर खड़ा नहीं होने देना है। खड़गे ने कहा कि यह सरकार नहीं चाहती कि ग़रीब अपने पैरों पर खड़ा हो सकें और स्वाभिमान के साथ अपना जीवन व्यतीत कर सकें।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जो बजट उन्होंने 2020-21 में 1,10,000 करोड़ रुपये का रखा था उसे अब 73,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है। खड़गे ने कहा कि इसमें 38,000 करोड़ रुपये की कटौती की गई है।

Comments (0)
Add Comment