सीबीऐसई ने की 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए एक विशेष मूल्याँकन योजना की घोषणा

सीबीऐसई ने कहा कि बोर्ड के शैक्षणिक सत्र 2021-22 के पाठ्यक्रम के दो बराबर भागों को दो टर्म में विभाजित किया जाएगा

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीऐसई) ने आज शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड-परीक्षाओं के लिए एक विशेष मूल्याँकन योजना की घोषणा की है। बोर्ड के अनुसार नई योजना के तहत भविष्य में कोरोना जैसी महामारियों के दौरान भी परीक्षाएं एवं मूल्याँकन-कार्य प्रभावित नहीं होंगे और न ही इनमें बार-बार बदलाव करने पड़ेंगे।
सीबीऐसई ने कहा कि बोर्ड के शैक्षणिक सत्र 2021-22 के पाठ्यक्रम के दो बराबर भागों को दो टर्म में विभाजित किया जाएगा। पहली टर्म की परीक्षाएं नवम्बर-दिसम्बर और दूसरी टर्म की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में होंगी। बोर्ड ने कहा कि नए पाठ्यक्रम की अधिसूचना जुलाई के अन्त तक जारी की जाएगी।
सीबीऐसई ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं के अपने पाठ्यक्रम को ज़्यादा तर्कसंगत बनाने की भी बात कही है। सीबीऐसई ने कहा कि आन्तरिक मूल्याँकन और परियोजना के काम को ज़्यादा विश्वसनीय और वैध बनाने के प्रयास किए जाएंगे।

Comments (0)
Add Comment