केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीऐसई) और भारतीय विद्यालय प्रमाणपत्र (आईऐससी) की बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। ऐसा कोरोना संक्रमण की गम्भीर स्थिति को देखते हुए किया गया है।
भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की मन्त्रियों के साथ हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में सीबीऐसई की बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फ़ैसला लिया गया। इसके बाद आईऐससी ने भी बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया। परिणामों को तैयार करने के सम्बन्ध में फ़ैसला बाद में लिया जाएगा।