सीबीआई ने बुलाया जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को

सत्यपाल मलिक से की जाएगी जम्मू कश्मीर में उनके राज्यपाल रहते 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश के मामले में पूछताछ

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को बुलाया है। सत्यपाल मलिक से जम्मू कश्मीर में उनके राज्यपाल रहते 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश के मामले में पूछताछ की जाएगी।
सत्यपाल मलिक ने बताया कि सीबीआई ने उन्हें पेश होने के लिए कहा है। मलिक के मुताबिक सीबीआई उनसे भ्रष्टाचार के इस मामले में कुछ चीज़ों पर स्पष्टीकरण चाहती है। सत्यपाल मलिक को मौखिक तौर पर 27 और 28 अप्रैल को उनकी सुविधानुसार पेश होने के लिए कहा गया है।
सीबीआई द्वारा इसकी पुष्टि किए जाने के सम्बन्ध में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।

Comments (0)
Add Comment