मनीष सिसोदिया और दूसरों के ख़िलाफ़ नोटिस जारी किए जाने का सीबीआई ने किया खण्डन

मनीष सिसोदिया के सीबीआई द्वारा उनके ख़िलाफ़ लुकऑउट सर्कुलर जारी करने के दावे के बाद आया है सीबीआई का यह बयान

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया और दूसरों के ख़िलाफ़ नोटिस जारी किए जाने की बात का खण्डन किया है। सीबीआई का यह बयान मनीष सिसोदिया के सीबीआई द्वारा उनके ख़िलाफ़ लुकऑउट सर्कुलर जारी करने के दावे के बाद आया है।
सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि अभी तक दिल्ली के उप-मुख्यमन्त्री मनीष सिसोदिया और किसी दूसरे के ख़िलाफ़ कोई लुकऑउट सर्कुलर जारी नहीं किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि दस्तावेज़ों की छंटनी की प्रक्रिया चल रही है और पूछताछ के लिए सन्दिग्ध व्यक्तियों को नोटिस भेजे जा रहे हैं।

Comments (0)
Add Comment