सीबीआई ने की सत्यपाल मलिक के क़रीबियों के 12 ठिकानों पर छापेमारी

किरु पनबिजली परियोजना से जुड़े सरकारी कर्मचारियों के लिए सामूहिक चिकित्सा बीमा योजना के ठेके देने में हुए भ्रष्टाचार को लेकर सत्यपाल मलिक द्वारा की गई शिकायत के बाद की है सीबीआई ने ये छापेमारी

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के क़रीबियों के जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और राजस्थान स्थित 12 ठिकानों पर छापेमारी की है। सत्यपाल मलिक के जिन क़रीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है उनमें जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल रहते मलिक के मीडिया सलाहकार रहे सुनक बाली भी हैं। सीबीआई ने ये छापेमारी किरु पनबिजली परियोजना से जुड़े सरकारी कर्मचारियों के लिए सामूहिक चिकित्सा बीमा योजना के ठेके देने में हुए भ्रष्टाचार को लेकर सत्यपाल मलिक द्वारा की गई शिकायत के बाद की है।
सत्यपाल मलिक ने सीबीआई की इस कार्रवाई पर कहा कि सीबीआई इस मामले में शिकायतकर्ता को परेशान कर रही है। मलिक ने कहा कि सुनक बाली बिना किसी सरकारी वेतन के जम्मू-कश्मीर में उनके सचिव थे।

Comments (0)
Add Comment