सीबीआई मुझे परेशान कर रही है, महुआ मोइत्रा ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र

महुआ मोइत्रा ने आज की चुनाव आयोग को लिखे पत्र में सीबीआई के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की माँग

तृणमूल काँग्रेस (टीऐमसी) नेता महुआ मोइत्रा ने रविवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि सीबीआई उन्हें परेशान कर रही है। महुआ मोइत्रा ने आज चुनाव आयोग को लिखे पत्र में सीबीआई के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की माँग की।
महुआ मोइत्रा ने अपने ठिकाने पर सीबीआई द्वारा की गई छापेमारी को ग़ैर-कानूनी कहा। महुआ ने कहा कि सीबीआई उनके चुनाव-प्रचार में बाधा उत्पन्न करने के प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सीबीआई जाँच का उद्देश्य उनकी लोकसभा चुनाव अभियान प्रक्रिया में बाधा डालना और मतदान के दिन उनके बारे नकारात्मक धारणा बनाना है। महुआ ने चुनाव आयोग से आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान केन्द्रीय जाँच एजैन्सियों की गतिविधियों को नियन्त्रित करने के लिए तुरन्त दिशानिर्देश जारी करने की माँग की।

Comments (0)
Add Comment