राहुल गाँधी ने सोमवार को कहा है कि जातिगत जनगणना हिन्दोस्तान के ग़रीबों के लिए है। राहुल ने आज कहा कि यह देश के भविष्य के लिए ज़रूरी है। उन्होंने आज काँग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया।
राहुल गाँधी ने कहा कि देश में जातिगत जनगणना होगी और हिन्दुस्तान के ग़रीबों को उनकी हिस्सेदारी मिलेगी। राहुल ने कहा कि जातिगत जनगणना के बाद विकास का एक नया रास्ता खुलेगा। उन्होंने कहा कि काँग्रेस पार्टी इस काम को पूरा करके ही छोड़ेगी।