भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक टी. राजा सिंह के ख़िलाफ़ तेलंगाना में मुक़द्दमा दर्ज किया गया है। टी. राजा सिंह पर उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को धमकी देने का इल्ज़ाम है।
दरअसल, टी. राजा सिंह ने उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के बाद उत्तर प्रदेश के लोगों को उनकी पार्टी को वोट देने की धमकी दी थी। इस भाजपा विधायक के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर, कार्रवाई की जा रही है।