ब्यूरोक्रेसी बिना डरे योग्यता के आधार पर कर्त्तव्यों का निर्वहन करे, बोले खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस (आईऐनसी) समस्त ब्यूरोक्रेसी से आग्रह करती है कि वह संविधान का पालन करे, अपने कर्त्तव्यों का पालन करे और बिना किसी भय, पक्षपात और द्वेष के राष्ट्र की सेवा करे

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा है कि ब्यूरोक्रेसी बिना डरे योग्यता के आधार पर अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करे। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस (आईऐनसी) समस्त ब्यूरोक्रेसी से आग्रह करती है कि वह संविधान का पालन करे, अपने कर्त्तव्यों का पालन करे और बिना किसी भय, पक्षपात और द्वेष के राष्ट्र की सेवा करे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ब्यूरोक्रेसी किसी से डरे नहीं। खड़गे ने कहा कि ब्यूरोक्रेसी किसी असाँवैधानिक तरीक़े के आगे न झुके। उन्होंने कहा कि ब्यूरोक्रेसी किसी से न डरे और इस मतगणना दिवस पर योग्यता के आधार पर अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करे। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम भावी पीढ़ियों के लिए आधुनिक भारत के निर्माताओं द्वारा रचित जीवन्त लोकतन्त्र और दीर्घकालिक संविधान के ऋणी हैं।

Comments (0)
Add Comment