बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कार्रवाई करते हुए साँसद दानिश अली को पार्टी से निकाल दिया है। दानिश अली उत्तर प्रदेश की लोकसभा की अमरोहा सीट से बसपा साँसद हैं।
बसपा ने आज कहा कि दानिश अली पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। बीएसपी ने कहा कि अली को मौखिक रूप से कई बार पार्टी की नीतियों, विचारधारा और अनुशासन के विरुद्ध जाकर कोई भी बयानबाज़ी करने से मना किया गया, लेकिन वो फिर भी ऐसा करते रहे।