बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने रविवार को अपने भतीजे बसपा नेता आकाश आनन्द को अपना उत्तराधिकारी बनाया है। 27 वर्षीय आकाश आनन्द मायावती के छोटे भाई के बेटे और पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक हैं। मायावती के उत्तराधिकारी के तौर पर आकाश का चयन आज डेढ़ घण्टे चली बैठक में किया गया।
67 वर्षीय मायावती की इस घोषणा के बाद अब पार्टी की कमान आकाश के हाथों में होगी। फ़िलहाल उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड का काम मायावती देखेंगी और शेष 26 राज्यों की ज़िम्मेदारी आकाश आनन्द के पास रहेगी।