किसानों को लेकर दोनों मोदी की गारण्टी फ़र्ज़ी निकलीं, बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि काँग्रेस ने अपनी गारण्टी पूरी की, और केवल काँग्रेस ही अपनी गारण्टी पूरी करती है

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वीरवार को कहा है कि किसानों को लेकर दोनों मोदी की गारण्टी फ़र्ज़ी निकलीं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि काँग्रेस ने अपनी गारण्टी पूरी की, और केवल काँग्रेस ही अपनी गारण्टी पूरी करती है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 16 साल पहले, काँग्रेस-यूपीए सरकार ने 3.73 करोड़ किसानों का 72,000 करोड़ रुपये कृषि ऋण और ब्याज माफ़ किया था। खड़गे ने कहा कि यह काँग्रेस की गारण्टी थी, जो पूरी हुई।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी ने किसानों से दो बड़े वादे किए थे, पहला, लागत और 50 प्रतिशत ऐमऐसपी का और दूसरा, 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने का। खड़गे ने कहा कि दोनों मोदी की गारण्टी फ़र्ज़ी निकलीं, और किसानों की हालत बदतर हुई।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अब काँग्रेस ने फ़िर से किसानों से वादा किया है। खड़गे ने कहा कि हम 15 करोड़ किसान परिवारों को ऐमऐसपी की लीगल गारण्टी देंगे। उन्होंने कहा कि केवल काँग्रेस ही अपनी गारण्टी पूरी करती है।

Comments (0)
Add Comment