ब्रिटिश प्रधानमन्त्री बोरिस जॉनसन ने 31 अक्तूबर तक यूरोपीय संघ से अलग नहीं हो पाने को ब्रिटेन की विफलता कहते हुए माफ़ी माँगी है। जॉनसन ने कहा कि वो इससे अत्यन्त निराश हैं।
ग़ौरतलब है कि जॉनसन ने कहा था कि ब्रेक्ज़िट में एक बार और देरी की बजाय वो क़ुर्बान होना पसन्द करेंगे। ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने की प्रक्रिया वर्ष 2016 में जनमत-संग्रह के बाद आरम्भ हुई थी।