बीजेपी का सिस्टम बेरोज़गारी और महंगाई से लोगों का ध्यान हटाने के लिए नफ़रत फैलाता है

राहुल गाँधी आज कर रहे थे राजस्थान के वल्लभनगर में एक जनसभा को सम्बोधित

राहुल गाँधी ने मंगलवार को कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का सिस्टम बेरोज़गारी और महंगाई से लोगों का ध्यान हटाने के लिए नफ़रत फैलाता है। राहुल आज राजस्थान के वल्लभनगर में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि देश में बीजेपी हिंसा, डर और नफ़रत क्यों फैलाती है। राहुल ने कहा कि नफ़रत का कारण बेरोज़गारी और महंगाई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का सिस्टम इन दोनों मुद्दों से आपका ध्यान हटाने के लिए नफ़रत फैलाता है।
राहुल गाँधी ने कहा कि बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरऐसऐस) डरते हैं कि हिन्दुस्तान का धन ग़रीबों, मज़दूरों, किसानों, दलितों और आदिवासियों को न मिल जाए। राहुल ने कहा कि बीजेपी और आरऐसऐस चाहते हैं कि हिन्दुस्तान का धन अरबपतियों के हाथ में रहे और दलित, आदिवासी और पिछड़े इस पर सवाल न उठाएं।

Comments (0)
Add Comment