जनता की कमाई पर भाजपाई लूट हावी है, थाली में झूठ और प्रोपेगैण्डा परोसा जा रहा है

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पिछले नौ सालों से जनता की थाली केवल महंगाई की आग में झुलस रही है

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को कहा है कि जनता की कमाई पर भाजपाई लूट हावी है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जनता की ख़ाली होती थाली में झूठ और प्रोपेगैण्डा परोसा जा रहा है। खड़गे ने कहा कि पिछले नौ सालों से जनता की थाली केवल महंगाई की आग में झुलस रही है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि खानपान की ज़रूरत की चीज़ों के दामों में कोई कमी नहीं आई है और जनता की कमाई पर भाजपाई लूट हावी है। खड़गे ने कहा कि महंगाई को लेकर नरेन्द्र मोदी के मन्त्री रोज़ नए बहाने बनाते हैं और जनता की ख़ाली होती थाली में झूठ और प्रोपेगैण्डा परोसते जाते हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने, बहुत हुई महँगाई की मार, नारा दिया था। खड़गे ने कहा कि झूठ की बिसात बिछाकर जनता से, अच्छे दिन आने वाले हैं, का केवल छल किया गया। उन्होंने कहा कि इसका परिणाम यह निकला कि पिछले नौ सालों से जनता की थाली केवल महंगाई की आग में झुलस रही है।

Comments (0)
Add Comment