सशस्त्र बल विकलाँगता पैन्शन नियमों में बीजेपी का फ़र्ज़ी राष्ट्रवाद फिर नज़र आ रहा है

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि मोदी सरकार हमारे जवानों, पूर्व सैनिकों और सेना-दिग्गजों के कल्याण के ख़िलाफ़ काम करने में आदतन अपराधी है

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा है कि सशस्त्र बलों के लिए नए विकलाँगता पैन्शन नियमों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का फ़र्ज़ी राष्ट्रवाद एक बार फिर नज़र आ रहा है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि मोदी सरकार हमारे जवानों, पूर्व सैनिकों और सेना-दिग्गजों के कल्याण के ख़िलाफ़ काम करने में आदतन अपराधी है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लगभग 40 प्रतिशत सेना अधिकारी विकलाँगता पैन्शन के साथ सेवानिवृत्त होते हैं। खड़गे ने कहा कि वर्तमान नीति परिवर्तन पिछले कई निर्णयों, नियमों और स्वीकार्य वैश्विक मानदण्डों का उल्लंघन होगा। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक कल्याण संघ ने मोदी सरकार की इस नई नीति का कड़ा विरोध किया है, जो असैन्य कर्मचारियों की तुलना में सैनिकों का नुक़सान करती है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि काँग्रेस पार्टी सेवानिवृत्त सैनिकों की शिकायतों को दूर करने के लिए जल्द से जल्द एक पूर्व सैनिक आयोग स्थापित करने की अपनी माँग दोहराती है।

Comments (0)
Add Comment