बीजेपी की हार महंगाई, बेरोज़गारी और नफ़रत पर जीत है, बोले रणदीप सुरजेवाला

रणदीप सुरजेवाला आज कर रहे थे राजस्थान के जयपुर में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित

काँग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने वीरवार को कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की हार महंगाई, बेरोज़गारी और नफ़रत पर जीत है। रणदीप सुरजेवाला आज राजस्थान के जयपुर में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अब हम छत्तीसगढ़ की तरह ही राजस्थान में भी दो रुपये प्रति किलोग्राम गोबर की ख़रीद करेंगे। सुरजेवाला ने कहा कि हम किसानों को दो लाख रुपये तक बिना ब्याज का कृषि ऋण भी देंगे।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी की हार में ही महंगाई, बेरोज़गारी और नफ़रत पर जीत है। सुरजेवाला ने कहा कि राजस्थान में अगर काँग्रेस है, तो गौरव है, तरक़्क़ी की गारण्टी है।

Comments (0)
Add Comment