भाजपा के रोज़ के झूठ और खोखले नारे नहीं चाहिए – राहुल गाँधी

राहुल गाँधी ने कहा कि प्रधानमन्त्री की झूठी छवि को बचाने के लिए केन्द्र सरकार की लगातार कोशिशें वायरस को बढ़ावा दे रही हैं और जनता की जान ले रही हैं

काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कहा है कि देश को तुरन्त व पूर्ण टीकाकरण चाहिए, मोदी सरकार की निष्क्रियता से हुई टीके की कमी को छुपाने के लिए भाजपा के रोज़ के झूठ और खोखले नारे नहीं। राहुल गाँधी ने कहा कि प्रधानमन्त्री की झूठी छवि को बचाने के लिए केन्द्र सरकार की लगातार कोशिशें वायरस को बढ़ावा दे रही हैं और जनता की जान ले रही हैं।
राहुल गाँधी ने उस ख़बर का हवाला भी दिया जिसमें कहा गया था कि सरकार ने कोविशील्ड की दो ख़ुराक के बीच के अन्तर को पैनल की सहमति के बिना ही बढ़ा दिया था। इस ख़बर में कहा गया था कि मई में कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़ रहे थे और कई वैक्सीन सैण्टर में ख़ुराक की किल्लत हो गई थी तब स्वास्थ्य मन्त्रालय ने 13 मई को कोविशील्ड की दोनों ख़ुराक के बीच का अन्तर 6-8 सप्ताह से बढ़ाकर 12-16 सप्ताह कर दिया था।

Comments (0)
Add Comment