काँग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मंगलवार को कहा है कि बीजेपी किसानों की आवाज़ दबाना चाहती है। पवन खेड़ा ने आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया।
पवन खेड़ा ने कहा कि पहले किसान-आन्दोलन में 700 से ज़्यादा किसान शहीद हो गए, लेकिन इनके कान पर जूँ तक नहीं रेंगी। खेड़ा ने कहा कि अब फिर से किसान दिल्ली आना चाहते हैं।
पवन खेड़ा ने कहा कि किसानों के ट्विटर हैण्डल बन्द कर दिए गए हैं। खेेड़ा ने कहा कि ऐसा करके बीजेपी उनकी आवाज़ दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि न्यूज़ चैनलों में भी किसानों की बात ख़त्म होती जा रही है। पवन खेड़ा ने कहा कि यह सब दबाव बनाने का एक तरीक़ा है।
पवन खेड़ा ने कहा कि अब जैसे-जैसे प्रधानमन्त्री मोदी के झूठ सामने आ रहे हैं, वो इनटरनैट बन्द करवा रहे हैं, हैडलाइन बदलवा रहे हैं। खेड़ा ने कहा कि यहाँ तक कि ईडी, सीबीआई, आईटी से डराकर विपक्ष के नेताओं को अपनी तरफ़ कर रहे हैं, लेकिन काँग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं है, वह किसानों के हक के लिए खड़ी है।