बीजेपी उत्तर-पूर्व के नाज़ुक सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करना चाहती है, बोले खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि काँग्रेस मिज़ोरम सहित उत्तर-पूर्व के लोगों, उसकी भूमि और उसके प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा की आकाँक्षा रखती है

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उत्तर-पूर्व के नाज़ुक सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करना चाहती है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि काँग्रेस मिज़ोरम सहित उत्तर-पूर्व के लोगों, उसकी भूमि और उसके प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा की आकाँक्षा रखती है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरऐसऐस) और बीजेपी मिज़ोरम की संस्कृति, मूल्यों, धर्म और मिज़ो जीवन शैली को नष्ट करने पर तुली हुई है। खड़गे ने कहा कि काँग्रेस सरकारों ने मिज़ोरम में शान्ति, स्थिरता, आदिवासी संस्कृति, पहचान और धर्मनिरपेक्षता सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमन्त्री राजीव गाँधी ने 1986 में ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे और 1987 में मिज़ोरम को राज्य का दर्जा दिया गया था। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि तब से काँग्रेस का मिज़ोरम के लोगों से एक ख़ास नाता है।

Comments (0)
Add Comment