बीजेपी शासित राज्य पेपर लीक का ऐपिसैण्टर बन चुके हैं, बोले राहुल गाँधी

राहुल ने आज कहा कि विपक्ष की ज़िम्मेदारी निभाते हुए काँग्रेस, सरकार पर दबाव डालकर कठोर नीतियों का निर्माण करवाएगी

राहुल गाँधी ने मंगलवार को कहा है कि बीजेपी शासित राज्य पेपर लीक का ऐपिसैण्टर बन चुके हैं। राहुल ने आज कहा कि विपक्ष की ज़िम्मेदारी निभाते हुए काँग्रेस, सरकार पर दबाव डालकर कठोर नीतियों का निर्माण करवाएगी।
राहुल गाँधी ने कहा कि नीट परीक्षा में 24 लाख से अधिक छात्रों के भविष्य के साथ हुए खिलवाड़ पर भी नरेंद्र मोदी हमेशा की तरह मौन धारण किए हुए हैं। राहुल ने कहा कि बिहार, गुजरात और हरियाणा में हुई गिरफ़्तारियों से साफ़ है कि परीक्षा में योजनाबद्ध तरीक़े से संगठित भ्रष्टाचार हुआ है और यह बीजेपी शासित राज्य पेपर लीक का ऐपिसैण्टर बन चुके हैं।
राहुल गाँधी ने कहा कि काँग्रेस के न्यायपत्र में पेपर लीक के विरुद्ध सख़्त क़ानून बनाकर युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने की काँग्रेस ने गारण्टी दी थी। राहुल ने कहा कि विपक्ष की ज़िम्मेदारी निभाते हुए काँग्रेस देश भर के युवाओं की आवाज़ सड़क से संसद तक मज़बूती से उठाकर और सरकार पर दबाव डालकर ऐसी कठोर नीतियों का निर्माण करवाएगी।

Comments (0)
Add Comment