बीजेपी-आरऐसऐस के लोग संविधान को ख़त्म करने के लिए ये चुनाव लड़ रहे हैं, बोले खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे आज कर रहे थे महाराष्ट्र के धुले में एक जनसभा को सम्बोधित

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा है कि बीजेपी-आरऐसऐस के लोग संविधान को ख़त्म करने के लिए ये चुनाव लड़ रहे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे आज महाराष्ट्र के धुले में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी-आरऐसऐस और नरेंद्र मोदी कहते हैं कि अगर उन्हें भारी बहुमत मिलेगा, तो वो संविधान बदल देंगे। खड़गे ने कहा कि यह बात उन्होंने पहली बार 2015 में कही थी। उन्होंने कहा कि इसीलिए वो कहते हैं, 400 पार। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 400 पार करना उनके हाथ में नहीं है। खड़गे ने कहा कि यह सिर्फ़ जनता तय करेगी।

Comments (0)
Add Comment