राहुल गाँधी ने वीरवार को कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लोग किसानों और मज़दूरों के बच्चों को अंग्रेज़ी पढ़ने से रोकते हैं, जबकि अपने बच्चों को अंग्रेज़ी मीडियम में पढ़ाते हैं। राहुल आज राजस्थान के चुरु, हनुमानगढ़, तारानगर और श्री गंगानगर में जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि बीजेपी के नेता कहते हैं कि हिन्दी पढ़ो, अंग्रेज़ी मत पढ़ो, लेकिन अगर आप बीजेपी के नेताओं से पूछेंगे, तो वो बताएंगे कि उनके बच्चे अंग्रेज़ी मीडियम स्कूल में पढ़ते हैं। राहुल ने कहा कि वो चाहते हैं कि ग़रीबों और किसानों के बच्चे अंग्रेज़ी न सीखें, कॉल सेंटर में और विदेशों में काम न करें, जबकि हम चाहते हैं कि बच्चे हिन्दी के साथ अंग्रेज़ी भी सीखें। राहुल गाँधी ने कहा कि युवा बड़े सपने देखें और उन्हें पूरा करें, इसीलिए हमने पूरे देश में अंग्रेज़ी मीडियम स्कूल खोले हैं।