राजस्थान के चुरु से बीजेपी साँसद राहुल कस्वां सोमवार को काँग्रेस में शामिल हो गए हैं। राहुल कस्वां ने कुछ घण्टे पहले ही बीजेपी छोड़ी थी। कस्वां ने आज काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में काँग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
राहुल कस्वां ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र चुरु की जन-भावनाओं के अनुरूप आज वो काँग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं। कस्वां ने कहा कि बीजेपी सरकार में लगातार किसानों की आवाज़ को अनसुना किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई और ऐसे मुद्दे हैं, जिन्हें देखते हुए आज वो काँग्रेस परिवार से जुड़े हैं। राहुल कस्वां ने कहा कि काँग्रेस पार्टी में रहकर वो जनता के हित में काम करते रहेंगे।