भाजपा विधायक ने की त्रिपुरा के शिक्षा मन्त्री के ख़िलाफ़ सीबीआई जाँच की माँग

भाजपा विधायक अरुण चन्द भौमिक ने इल्ज़ाम लगाया कि त्रिपुरा के शिक्षा मन्त्री रतनलाल नाथ ने त्रिपुरा के शिक्षा-तन्त्र की रीढ़ को ही ख़त्म कर दिया है

त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ विधायक अरुण चन्द भौमिक ने त्रिपुरा के शिक्षा मन्त्री रतनलाल नाथ के ख़िलाफ़ सीबीआई जाँच की माँग की है। अरुण चन्द भौमिक ने रतनलाल नाथ को पद से हटाए जाने की भी माँग की है। भौमिक ने इल्ज़ाम लगाया कि रतनलाल नाथ ने त्रिपुरा के शिक्षा-तन्त्र की रीढ़ को ही ख़त्म कर दिया है।
अरुण चन्द भौमिक ने कहा कि शिक्षा मन्त्री की वजह से न तो शिक्षक और न ही अधिकारी, किसी की भी सेवा में कोई दिलचस्पी रह गई है। भौमिक ने यह भी कहा कि स्थानान्तरण-नीति और रतनलाल नाथ के बेतुके फ़ैसलों का दक्षिण त्रिपुरा के स्कूल और कॉलेज के बुनियादी शैक्षणिक माहौल पर असर पड़ा है।

Comments (0)
Add Comment