काँग्रेस ने वीरवार को कहा है कि देश भर में बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है, जो बलात्कारियों को संरक्षण देती है। काँग्रेस ने आज कहा कि महिला-अपराधियों की बीजेपी नेताओं की यह लिस्ट बहुत लम्बी है।
काँग्रेस ने कहा कि बीजेपी का नारा था, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ। काँग्रेस ने कहा कि वह नारा कुछ ही समय में बदलकर हो गया, बीजेपी से बेटी बचाओ, क्योंकि देश भर में बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है, जो बलात्कारियों को संरक्षण देती है।
काँग्रेस ने कहा कि महिला-पहलवानों के यौन शोषण का आरोपित, उन्नाव काण्ड का दोषी कुलदीप सेंगर, बीएचयू गैंगरेप में आरोपित, बिलकिस बानो के गुनहगार, सभी बीजेपी के हैं। काँग्रेस ने कहा कि महिला-अपराधियों की बीजेपी नेताओं की यह लिस्ट बहुत लम्बी है, जिसमें बीजेपी ने हर बार सिर्फ़ बलात्कारियों का ही साथ दिया है। काँग्रेस ने कहा कि इसलिए आज देश की बेटियां प्रधानमन्त्री मोदी से अपनी सुरक्षा का हिसाब माँग रही हैं।