काँग्रेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) डरी हुई है, इसीलिए सदन की कार्रवाई चलने नहीं दे रही है। काँग्रेस की यह प्रतिक्रिया संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की चौथे दिन की कार्रवाई शुरु होते ही संसद को स्थगित कर दिए जाने के बाद आई है।
काँग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि जब भी काँग्रेस अदाणी मुद्दे को लेकर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) बनाने की माँग करती है तो बीजेपी ध्यान भटकाने के लिए सत्र स्थगित करवा देती है। पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी को डर है कि कहीं सदन में कोई अदाणी का नाम न ले ले।