काँग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को कहा है कि एक तरफ़ तो बीजेपी चुनाव ख़रीद रही है, दूसरी तरफ़ काँग्रेस को चुनाव लड़ने भी नहीं दिए जा रहे हैं। पवन खेड़ा आज कर्नाटक में एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी की नरेन्द्र मोदी सरकार चुनावों को ख़रीद रही है। खेड़ा ने कहा कि काँग्रेस पार्टी को चुनाव लड़ने भी नहीं दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि काँग्रेस पार्टी के बैंक खातों को सील किया जा रहा है, ताकि पार्टी चुनाव न लड़ पाए। पवन खेड़ा ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी लोकतन्त्र को किस दिशा में धकेल रहे हैं, यह आप सबके सामने है।