बीजेपी ने विभाजनकारी बातों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश की है, बोले खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि काँग्रेस पार्टी जनता की भलाई, उनकी ख़ुशहाली और समानता के भारत-निर्माण में डटी रही है

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को कहा है कि बीजेपी ने विभाजनकारी बातों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश की है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि काँग्रेस पार्टी जनता की भलाई, उनकी ख़ुशहाली और समानता के भारत-निर्माण में डटी रही है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोकसभा चुनावों में काँग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र द्वारा पाँच न्याय और 25 गारण्टी का एजैण्डा जनता के सामने रखा है। खड़गे ने कहा कि हमने पूरे चुनावों का फ़ोकस संविधान और लोकतन्त्र पर बनाए रखा है, ताकि देश के 140 करोड़ लोगों के मौलिक अधिकार सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने केवल संविधान बदलने की बात की है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने बेतहाशा बेरोज़गारी, जानलेवा महँगाई और अनियन्त्रित असमानता की बात की है। खड़गे ने कहा कि उन्होंने मटन, मछली, मुग़ल, मंगलसूत्र और मुजरे की बात की है।

Comments (0)
Add Comment