समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा है कि बीजेपी ने तो खाद की बोरी से भी चोरी शुरु कर दी। अखिलेश यादव ने आज उत्तर प्रदेश के रुद्रपुर में इण्डिया गठबन्धन की एक रैली को सम्बोधित किया।
अखिलेश यादव ने कहा कि मोदी सरकार में महंगाई बहुत बढ़ गई है। अखिलेश ने कहा कि आज डीज़ल, पैट्रोल, खाद, डीएपी, सब महंगा हो गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सीमा यहाँ तक लाँघ दी कि खाद की बोरी से भी चोरी शुरु कर दी।
अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में राशन में रिफ़ाइण्ड तेल, दाल, नमक दे रहे थे, लेकिन आज इनके दिए राशन में ग़रीब आदमी का पेट भी नहीं भर सकता। अखिलेश ने कहा कि इसलिए इण्डिया गठबन्धन ने तय किया है कि सरकार बनने के बाद राशन की मात्रा और गुणवत्ता दोनों बढ़ाई जाएगी।