बीजेपी ने हिन्दू देवी-देवताओं के समकक्ष मोदी को खड़ा कर, उनका अपमान किया है

सुप्रिया श्रीनेत आज बोल रही थीं दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक प्रैस वार्ता में

काँग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने मंगलवार को कहा है कि बीजेपी ने हिन्दू देवी-देवताओं के समकक्ष नरेंद्र मोदी को खड़ा कर, उनका अपमान किया है। सुप्रिया श्रीनेत आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक प्रैस वार्ता में बोल रही थीं।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पुरी से लोकसभा उम्मीदवार सम्बित पात्रा ने महाप्रभु भगवान जगन्नाथ को मोदी का भक्त बताया है। सुप्रिया ने कहा कि इस बयान की जितनी निन्दा की जाए, उतनी कम है। उन्होंने कहा कि वहीं, जब इसका विरोध होने लगा, तो वो उपवास कर, झूठी माफ़ी माँगने की बात कर रहे हैं।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब बीजेपी ने हिन्दू देवी-देवताओं के समकक्ष नरेंद्र मोदी खड़ा कर, उनका अपमान किया है। सुप्रिया ने कहा कि राम मन्दिर प्रतिष्ठा के दौरान बीजेपी के ऑफ़िशल हैण्डल से एक फोटो पोस्ट किया गया था, जिसमें श्री राम एक बच्चे के रूप में हैं, और नरेंद्र मोदी उनकी उंगली पकड़कर उन्हें ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राम मन्दिर प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या में श्री राम से बड़े कटऑउट नरेंद्र मोदी के लगाए गए थे।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि चम्पत राय ने नरेंद्र मोदी को भगवान विष्णु का अवतार बता दिया था। सुप्रिया ने कहा कि केंद्रीय मन्त्री गिरीराज सिंह ने नरेंद्र मोदी को भगवान का अवतार बताया था। उन्होंने कहा कि बीजेपी उम्मीदवार कंगना रणौत ने नरेंद्र मोदी को भगवान श्री राम का अंश बताया था। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमन्त्री तीरथ सिंह रावत ने नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान से की थी। सुप्रिया ने कहा कि बीजेपी नेता साक्षी महाराज ने नरेंद्र मोदी को भगवान राम बता दिया था। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रोपैगैण्डा से नरेंद्र मोदी इतने आत्ममुग्ध हो गए हैं कि ख़ुद को ईश्वर का दूत कहने लगे हैं।

Comments (0)
Add Comment