शराब घोटाला बीजेपी ने किया है, इसमें शीर्ष नेता शामिल हैं, बोले संजय सिंह

संजय सिंह ने आज किया दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित

आम आदमी पार्टी (आप) नेता और राज्यसभा साँसद संजय सिंह ने शुक्रवार को कहा है कि शराब घोटाला बीजेपी ने किया है। संजय सिंह ने कहा कि इस घोटाले में बीजेपी के शीर्ष नेता शामिल हैं। सिंह ने आज दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया।
संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल को एक साज़िश के तहत गिरफ़्तार किया गया है। सिंह ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल के ख़िलाफ़ बयान तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) साँसद मंगुटा रेड्डी और उनके पिता राघव रेड्डी पर दबाव डालकर दिलवाया गया है। उन्होंने कहा कि अब मंगुटा रेड्डी प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर लगाकर चुनाव लड़ रहे हैं।

Comments (0)
Add Comment