आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमन्त्री मनीष सिसोदिया को बदनाम करने के लिए झूठ का एक नया पुलिन्दा लेकर आई है। आप ने कहा कि मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ झूठे आरोप लगाने से पहले बीजेपी के लोगों को अपने ही काग़ज़ पढ़ लेने चाहिए थे।
आप नेता आतिशी ने आज कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के काग़ज़ों के मुताबिक़ मनीष सिसोदिया के पास सिर्फ़ 81 लाख रुपये की सम्पत्ति है। आतिशी ने कहा कि इसमें से 11 लाख रुपये एक बैंक अकॉउण्ट में, पाँच लाख रुपये का एक फ़्लैट और 65 लाख रुपये का एक और फ़्लैट है। उन्होंने कहा कि ये दोनों फ़्लैट आबकारी नीति के बनने से वर्षों पहले ख़रीदे गए थे, तो इन्हें तथाकथित घोटाले से कैसे जोड़ सकते हैं।
आतिशी ने कहा कि झूठ फैलाने के लिए बीजेपी और प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को मनीष सिसोदिया से माफ़ी माँगनी चाहिए।