राहुल गाँधी ने शुक्रवार को कहा है कि बीजेपी ने देश की सारी संस्थाओं पर क़ब्ज़ा कर लिया है, जो एक राष्ट्र-विरोधी काम है। राहुल आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के ठाणे के सोनाले मैदान में एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि आज ईडी, सीबीआई, आईटी जैसी एजैन्सियां बीजेपी-आरऐसऐस का हथियार हैं। राहुल ने कहा कि ये सभी बीजेपी के क़ब्ज़े में हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश की सारी संस्थाओं पर क़ब्ज़ा कर लिया है। राहुल गाँधी ने कहा कि यह एक राष्ट्र-विरोधी काम है, जिसे बहुत बड़े स्तर पर किया जा रहा है।