महिला काँग्रेस अध्यक्ष नेटा डी’सूज़ा ने सोमवार को कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) महिलाओं के लिए बलात्कारी जनता पार्टी बन चुकी है। नेटा डीसूज़ा आज दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रही थीं।
नेटा डी’सूज़ा ने कहा कि बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में दो महीने पहले एक छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ। डी’सूज़ा ने कहा कि इस घटना के बाद सीसीटीवी फ़ुटेज में तीनों आरोपित साफ़ दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि उनके नाम कुणाल पाण्डे, अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल हैं। नेटा डी’सूज़ा ने कहा कि ये सभी बीजेपी आईटी सैल के पदाधिकारी हैं। डी’सूज़ा ने कहा कि बीजेपी एक ओर कहती है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, लेकिन सच्चाई यह है कि बीजेपी महिलाओं के लिए बलात्कारी जनता पार्टी बन चुकी है।