काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने सोमवार को कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार ग़रीबों और किसानों का पैसा छीनकर बड़े उद्योगपतियों को दे रही है। प्रियंका गाँधी ने आज मध्य प्रदेश के धार और इन्दौर में जनसभाओं को सम्बोधित किया।
प्रियंका गाँधी ने कहा कि जहाँ बीजेपी सरकार ग़रीबों और किसानों का पैसा छीनकर बड़े उद्योगपतियों को दे रही है, वहीं छत्तीसगढ़ की काँग्रेस सरकार जनता का पैसा वापस उनकी जेब में डाली रही है। प्रियंका ने कहा कि काँग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने के लिए बहुत सारे काम किए हैं। उन्होंने कहा कि काँग्रेस लोगों के जीवन में ख़ुशहाली लेकर आई है।