काँग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पहले डर फैलाती है फिर हिंसा। राहुल गाँधी ने कहा कि हिन्दोस्तान में किसी को डरने की ज़रूरत नहीं है। राहुल बुधवार को भारत जोड़ो यात्रा के मध्यप्रदेश पहुँचने पर बोल रहे थे।
भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में सबसे पहले बुरहानपुर ज़िला के बोदरली गाँव पहुँची। बोदरली में सुबह सात बजे पूर्व मुख्यमन्त्री और प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने राहुल गाँधी का स्वागत किया। यहाँ बंजारा लोक नृत्य कलाकार रीना नरेन्द्र पवार ने राहुल गाँधी के स्वागत में लोक नृत्य पेश किया।
इसके बाद भारत जोड़ो यात्रा साढ़े तीन घण्टे बाद बुरहानपुर पहुँची।