बीजेपी दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के साथ भेदभाव करती है, बोली काँग्रेस

काँग्रेस ने आज कहा कि बीजेपी दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को हक़ नहीं देना चाहती

काँग्रेस ने रविवार को कहा है कि बीजेपी दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के साथ भेदभाव करती है। काँग्रेस ने आज कहा कि बीजेपी दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को हक़ नहीं देना चाहती।
काँग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार की मन्त्री अनुप्रिया पटेल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार नौकरी देने में भेदभाव करती है। काँग्रेस ने कहा कि अनुप्रिया पटेल ने लिखा कि योगी सरकार ऐससी-ऐसटी और ओबीसी वर्ग के लोगों को अयोग्य बताकर नौकरी नहीं देती है, उनके नाम के आगे नॉट फ़ॉउण्ड सूटेबल लिख दिया जाता है। काँग्रेस ने कहा कि अनुप्रिया पटेल की इस चिट्ठी ने बीजेपी की पोल खोल दी है।
काँग्रेस ने कहा कि देश में ओबीसी, दलित और आदिवासी वर्ग के क़रीब 73 प्रतिशत लोग हैं, लेकिन संस्थानों में इन वर्गों के लोगों की संख्या बहुत कम है। काँग्रेस ने कहा कि इसलिए काँग्रेस देश में जाति-जनगणना की बात करती है, ताकि लोगों को उनका हक़ मिल सके। काँग्रेस ने कहा कि अगर गिनती होगी, तो लोगों को उनकी आबादी के हिसाब से भागीदारी मिल सकेगी।

Comments (0)
Add Comment