बीजेपी ने की यौन शोषण के आरोपों में घिरे बृजभूषण शरण सिंह की अयोध्या रैली रद्द

बीजेपी ने दी बृजभूषण शरण सिंह को बयानबाज़ी से बचने की नसीहत भी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने यौन शोषण के आरोपों में घिरे भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूऐफ़आई) के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी साँसद बृजभूषण शरण सिंह की पाँच जून की अयोध्या रैली रद्द कर दी है। बीजेपी ने बृजभूषण शरण सिंह को बयानबाज़ी से बचने की नसीहत भी दी। बीजेपी ने यह क़दम बृजभूषण शरण के ख़िलाफ़ महिला पहलवानों द्वारा दर्ज करवाई गईं ऐफ़आईआर के सामने आने के बाद लिया है।
ग़ौरतलब है कि बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ दो ऐफ़आईआर दर्ज की गई हैं। इनमें से एक ऐफ़आईआर बालिग पहलवानों ने और दूसरी नाबालिग पहलवान ने दर्ज करवाई है। इन ऐफ़आईआर में बृजभूषण शरण के ख़िलाफ़ महिला पहलवान की टी-शर्ट उतारने से लेकर बलात्कार की कोशिश और शारीरिक सम्बन्ध बनाने की माँग जैसे कई आरोप हैं।

Comments (0)
Add Comment