बीजेपी और आरऐसऐस का हिन्दू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है, बोले राहुल गाँधी

राहुल गाँधी आज कर रहे थे फ़्राँस की राजधानी पैरिस की साइंसेज़ पीओ यूनिवर्सिटी में छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत

राहुल गाँधी ने रविवार को फ़्राँस में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरऐसऐस) का हिन्दू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। राहुल आज फ़्राँस की राजधानी पैरिस की साइंसेज़ पीओ यूनिवर्सिटी में छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि बीजेपी और आरऐसऐस किसी भी क़ीमत पर सत्ता हासिल करना चाहते हैं। राहुल ने कहा कि वो कुछ ही लोगों का प्रभुत्व चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी की नीतियां भारत की सम्पत्ति को कुछ लोगों के हाथों में केन्द्रित करने के लिए बनाई गई हैं।
राहुल गाँधी ने कहा कि भारत में लोकतान्त्रिक अभिव्यक्ति गहराई से अन्तर्निहित है और हमारे लोकतान्त्रिक ढाँचे को जीवित रखने की लड़ाई जारी और जीवन्त है। राहुल ने कहा कि ऐसे लाखों लोग हैं जो अपने पास मौजूद हर चीज़ के साथ लोकतान्त्रिक ढाँचे की रक्षा करने वाले हैं।

Comments (0)
Add Comment