काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वीरवार को कहा है कि उड़ीसा को बर्बाद करने में बीजेपी और बीजेडी का बराबर का हाथ है। मल्लिकार्जुन खड़गे आज उड़ीसा के भुवनेश्वर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चिट-फ़ण्ड और खनन घोटाले के कारण उड़ीसा सरकार को एक भ्रष्ट सरकार के रूप में पहचाना जाता है। खड़गे ने कहा कि यहाँ बढ़ती बेरोज़गारी पर भी उड़ीसा सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया है, जिससे यहाँ की बेरोज़गारी दर 41 प्रतिशत हो गई है, जो देश में सबसे ज़्यादा है। उन्होंने कहा कि उड़ीसा के मुख्यमन्त्री नवीन पटनायक ने 24 साल में उड़ीसा के लोगों की कोई चिन्ता नहीं की। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उड़ीसा की इस हालत के लिए बीजेपी तो और भी ज़्यादा ज़िम्मेदार है। खड़गे ने कहा कि बीजेपी ने उड़ीसा की कोई मदद नहीं की।